एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियंस लीग में जड़ा धमाकेदार शतक

नई दिल्ली:“शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए, शिकार करना नहीं भूलता” — यह कहावत एक बार फिर क्रिकेट के दिग्गज एबी डिविलियर्स पर सटीक साबित हुई है। लंबे समय बाद मैदान पर लौटे साउथ अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज़ ने वर्ल्ड चैंपियंस लीग में अपने पुराने अंदाज़ में धमाकेदार पारी खेली।
इंग्लैंड चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में डिविलियर्स ने सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 116 रन ठोक डाले। उनकी इस विस्फोटक पारी में 15 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। दर्शकों ने एक बार फिर मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात देखी — कुछ ऐसा जो सिर्फ ‘MR. 360’ ही कर सकते हैं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिविलियर्स से इस तरह की पारियों की हमेशा उम्मीद रहती है। जब वह क्रीज पर होते हैं, तो सिर्फ रन नहीं बनते, बल्कि स्टेडियम का हर कोना उत्साह से गूंज उठता है। उनका मैदान पर होना खुद में रोमांच पैदा कर देता है।वर्ल्ड चैंपियंस लीग में यह पारी न सिर्फ उनके अनुभव का प्रमाण है, बल्कि इस बात का भी संकेत है कि क्लास कभी रिटायर नहीं होती।