छत्तीसगढ़: सीएम विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान – धर्मांतरण कानून होगा और सख्त, सड़कों पर नहीं दिखेंगी गायें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया और धर्मांतरण को लेकर सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से लागू धर्मांतरण विरोधी कानून को और अधिक कठोर बनाया जाएगा। आगामी विधानसभा सत्र में इस संबंध में संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा ताकि धर्मांतरण के मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम कानून में ऐसे बदलाव करेंगे जिससे जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई संभव हो सके। राज्य सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
सड़कों पर नहीं दिखेंगी आवारा गायें
सीएम साय ने राज्य में आवारा पशुओं, खासकर गायों की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा, “राज्य में अब कोई भी गाय सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 100 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिन्हें दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर ₹25 लाख प्रति गौशाला किया गया है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में भी गौशालाओं की स्थापना की जा रही है ताकि सड़कों पर मवेशियों की आवाजाही रोकी जा सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर घूम रहे मवेशियों की समुचित व्यवस्था की जाए और नगर निकायों को इस संबंध में जवाबदेह बनाया जाए।