हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हादसा: मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोमवार को हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल पर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
धामी ने कहा कि अब धार्मिक स्थलों पर दर्शन की अनुमति वहां की क्षमता के अनुसार दी जाएगी। इसके अलावा, इन स्थलों के आसपास यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है।मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात भी की थी। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उचित इलाज मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिससे पीड़ितों के परिजनों से संपर्क बनाए रखा जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनाएं व्यक्त करती है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।