विधानसभा चुनाव के बाद फिर सीएम बनेंगे नीतीश कुमार: चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान* ने सोमवार को स्पष्ट किया कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले ही उन्होंने नीतीश सरकार को समर्थन देने पर “खेद” जताया था, आरोप लगाते हुए कि राज्य सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
“बिहारी हूं, मुझे समिति की जरूरत नहीं”: कानून-व्यवस्था पर चिराग का जवाब
राजद सांसद मनोज झा द्वारा बिहार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए तथ्य-जांच समिति भेजने के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पासवान ने कहा,“मैं एक बिहारी हूं। मुझे अपने राज्य की स्थिति समझने के लिए किसी समिति की ज़रूरत नहीं है। मैं खुद हालात को अच्छी तरह जानता हूं, इसलिए मैंने चिंता जाहिर की है।”उन्होंने आगे कहा, *“जब मैं किसी समस्या को उठाता हूं तो इसे विद्रोह कहा जाता है, जबकि यह विद्रोह नहीं, बल्कि मेरी चिंता है।”*
“राजग में दरार की उम्मीद लगाए बैठा है विपक्ष”
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष का पूरा प्रयास यही है कि राजग (NDA) टूट जाए, क्योंकि वह अपने बलबूते चुनाव जीतने में सक्षम नहीं है।“विपक्ष जानता है कि वह अकेले नहीं जीत सकता, इसलिए वह एनडीए को कमजोर करने की कोशिश करता है।मोदी जी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है”
हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए कहा,“मैंने कई बार कहा है कि मेरी प्रतिबद्धता और स्नेह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है। बिहार में चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे और चुनाव परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। यह तय है।