देवघर हादसा: कांवड़ यात्रा के दौरान बस-ट्रक टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

सावन के पावन महीने में लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु झारखंड स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर भी रुख करते हैं। इसी बीच झारखंड के देवघर जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ। कांवड़ियों से भरी एक बस की आमने-सामने टक्कर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हो गई। बस में कुल 32 सीटें थीं और उसमें दर्जनों श्रद्धालु सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुष्टि और प्रतिक्रियाएं
शुरुआती जानकारी में दुमका जोन के महानिरीक्षक ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, जबकि यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने यह संख्या 9 बताई। बाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, जो इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने 18 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान हुए बस और ट्रक हादसे में 18 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हो गई है। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि वह मृतकों के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
रेस्क्यू और उपचार
हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मौके पर तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है, और हादसे के कारणों का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।