नोएडा: फोटो जर्नलिस्ट पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

नोएडा में एक फोटो जर्नलिस्ट पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दीपक घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दीपक पुत्र विनोद शर्मा वही शख्स है जिस पर पत्रकार प्रमोद पर चाकू से हमला करने का आरोप है।
28 जुलाई को हुआ था हमला
घटना 28 जुलाई की है, जब आरोपी ने पत्रकार प्रमोद पर चाकू से हमला किया था। इस मामले में थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी पर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ के दौरान फायरिंग, फिर गिरफ्तारी
29 जुलाई को पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर सूचना मिली कि वांछित आरोपी नागौरी फार्म हाउस, सर्फाबाद क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध को रोका गया। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध ने अचानक फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
अवैध हथियार और चाकू बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और हमला करने में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। घायल होने के बाद दीपक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकीय देखरेख में उसे गिरफ्तार किया गया।
पहले से 10 केस दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।