वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की 261 आईपीएल जर्सी चोरी, सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 261 आईपीएल खिलाड़ियों की जर्सियां चोरी होने का मामला सामने आया है। इन जर्सियों की कुल कीमत 6.52 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में एक सिक्योरिटी गार्ड फारुख असलम खान को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक, घटना 13 जून 2025 को हुई थी, जबकि 17 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई। चोरी की शिकायत बीसीसीआई कर्मचारी हेमंग भारत कुमार अमीन (44) ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
जुए की लत ने बनाया चोर
जांच में सामने आया है कि आरोपी फारुख को जुए की लत थी, और इसी आदत के चलते वह कर्ज में डूब गया था। पुलिस का मानना है कि पैसों की तंगी के कारण उसने स्टोर से चुपचाप महंगी जर्सियों को चुराया और फिर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से बेचने की कोशिश की।
जर्सियों की कीमत और बिक्री
प्रत्येक जर्सी की कीमत करीब ₹2,500 थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने इन जर्सियों को बेचकर कितनी रकम जुटाई और किस प्लेटफॉर्म पर बिक्री की कोशिश की।फिलहाल आरोपी हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।