लखनऊ में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, गोपाल राय को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग

लखनऊ| जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल राय जी एवं सदस्य रेल मंत्रालय भारत सरकार एवं धर्मातरण के शिकार हुए लोगों को VHRP द्वारा घर वापसी कराये जाने के बाद से कट्टरपंथी जिहादियों, छाँगुर गैंग व जाकिर नाइक गैंग के सदस्यों द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने से उत्पन्न जीवन भय को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जेड़ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी लखनऊ को ज्ञापन मांग पत्र सौंपा।
धर्मांतरण के शिकार हुए पीड़ितों की सूचना पर श्री गोपाल राय जी के नेतृत्व में 25 बहनों व 150 लोगों के साथ बलरामपुर जनपद के उतरौला गाँव में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के घर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद् की टीम पहुंची वहां छांगुर बाबा की काली करतूतों के बारे में पर्दाफाश हुआ व कई देश विरोधी तथ्य सामने आए कि किस प्रकार से छांगुर बाबा व उसके जेहादी गुर्गों द्वारा भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की फिराक में थे। उक्त साक्ष्य प्राप्त होने पर श्री गोपाल राय जी द्वारा उक्त कुकृत्य की जानकारी मुख्य मंत्री कार्यालय व अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश को दी गई, तत्पश्चात अगले 24 घंटे में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की गिरफ्तारी हुई व उसके द्वारा सरकारी जमीनो पर कब्जा कर बनाई गई आलीशान कोठी को सरकार द्वारा जमीदोज़ कर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय जी द्वारा दिनांक 03 जुलाई को 15 हिंदुओं जिनका धर्मांतरण हुआ था उनको लखनऊ में सनातनी विधि विधान से हिन्दू धर्म में घर वापसी कराई गई, जिसकी रंजिश के चलते श्री गोपाल राय जी को सऊदी अरब से, पकिस्तान एवं अन्य मुस्लिम देशों से फोन के माध्यम से (नंबर 966555161995), आजमगढ़ के बम्हौर गाँव से सोशल मीडिया के माध्यम से व बलरामपुर से जावेद नामक व्यक्ति द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्राचार से जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उक्त धमकीयों के बावत थाना गोमती नगर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज है व विवेचना प्रचलित है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय जी के ऊपर वाराणसी के मंडुआडीह थाना अंतर्गत व जम्मू के सर्किट हाउस के पास जिहादियों द्वारा हमले के दृष्टिगत जेड श्रेणी की सुरक्षा शीघ्र प्रदान किया जाना नितांत आवश्यक व न्याय संगत है। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से हिमांशु धवल, अगस्त्य मिश्रा, जाफ़र नक़वी, सागर भारद्वाज, संग्राम सिंह, बॉबी गुप्ता, राजेश वर्मा, राजेश गुप्ता, कुलदीप मिश्रा, सत्या पाण्डेय, अजय प्रता सिंह, राम गोपाल निगम, शिवम् सिंह, राहुल मिश्रा, संजय मिश्रा, आनंद गुप्ता, शशांक गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहें |
शाश्वत मिश्रा
प्रदेश संगठन मंत्री
मो०- 9129195999 – 7905444097