Main Slideराष्ट्रीय

श्रीनगर के हरवान में बड़ा एनकाउंटर: तीन हाई-वैल्यू आतंकी ढेर, ऑपरेशन ‘महादेव’ जारी

श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां जारी मुठभेड़ में अब तक तीन हाई-वैल्यू आतंकियों को मार गिराया गया है। ये आतंकी लंबे समय से सक्रिय और वांछित थे। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और पूरे इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर जिले के हरवान इलाके में सेना का ऑपरेशन ‘महादेव’ सोमवार को शुरू हुआ, जब संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर जंगल क्षेत्र में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशनचलाया गया। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों को घेर लिया। मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने और दो के घायल होने की सूचना है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मारे गए आतंकी हाल ही में हुए *पहलगाम हमले* से जुड़े हो सकते हैं।सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया, “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन महादेव जारी है।

इस अभियान में *50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस* और CRPF की टीमें संयुक्त रूप से शामिल हैं। आतंकी अभी भी जंगल में छिपे हो सकते हैं, जिसके चलते पूरे इलाके में भारी सतर्कता बरती जा रही है। ऑपरेशन के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ेगा, और भी जानकारी सामने आने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close