Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया में दर्दनाक नाव हादसा: 25 लोगों की मौत की आशंका, इलाके में हथियारबंद गिरोहों की मौजूदगी से राहत कार्य प्रभावित

उत्तर-मध्य नाइजीरिया से एक बड़े नाव हादसे की दुखद खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को नाइजर राज्य के शिरोरो क्षेत्र के गुमु गांव के पास एक नाव पलटने से कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह नाव एक स्थानीय बाजार की ओर जा रहे यात्रियों को ले जा रही थी।
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA) के अधिकारी इब्राहिम हुसैनी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन यह काफी सीमित है। इसकी वजह इलाके में सक्रिय हथियारबंद गिरोह हैं, जो राहत कार्य में बाधा बन रहे हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।हादसे के बाद से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए है ।