हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हादसा: सीएम धामी ने जताया शोक, पीड़ितों को आर्थिक सहायता का किया ऐलान

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार को हुई भगदड़ की घटना में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “यह अत्यंत दुःखद घटना है। राज्य सरकार इस शोक की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।”उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार के जिलाधिकारी को घटना की *मजिस्ट्रियल जांच* के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
घायलों का इलाज जारी
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि हादसे में घायल हुए पांच श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए *एम्स ऋषिकेश* रेफर किया गया है। इसके अलावा, 23 अन्य घायल श्रद्धालु हरिद्वार जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जहां उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।राज्य सरकार की ओर से राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से जारी है, जबकि घटना की जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है ।