Main Slideप्रदेश

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट अंतिम चरण में, अक्टूबर 2025 तक शुरू होगी मेट्रो सेवा: सीएम मोहन यादव

भोपाल: राजधानी भोपाल को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार अक्टूबर 2025 तक भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू करने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत के बाद जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, और अब भोपाल में भी इसका ट्रायल रन जारी है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को खुद सुभाष नगर स्टेशन से एम्स और फिर एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन की टेस्ट यात्रा की। इस दौरान उन्होंने मेट्रो के डिब्बों, सुविधाओं और तकनीकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे “आनंददायक यात्रा” बताते हुए कहा कि सरकार भोपाल के नागरिकों को जल्द ही इस सुविधा का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. यादव ने बताया कि रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) द्वारा भोपाल मेट्रो का निरीक्षण पूरा हो चुका है। अब कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) द्वारा अंतिम निरीक्षण के बाद अनुमति मिलते ही मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सुभाष नगर स्टेशन स्थित मेट्रो कंट्रोल रूम (कमांड सेंटर) का भी निरीक्षण किया और मेट्रो संचालन की तकनीकी जानकारी ली। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने उन्हें परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।

डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट कुल 6,941.40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इसमें से सुभाष नगर से एम्स तक के 5.9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर लगभग 2,225 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, जो अब अपने अंतिम चरण में है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रो मध्यप्रदेश की प्रगति का प्रतीक है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिल रही विकास योजनाओं का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि ऑरेंज और ब्लू लाइन के दोनों कॉरिडोर्स वर्ष 2030 से पहले पूरी तरह चालू कर दिए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close