Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना पर केस दर्ज, सियासी घमासान तेज

नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस विवादित बयान को गंभीरता से लेते हुए मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है।

डिंपल यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से सामने आ गई है। पार्टी नेताओं ने इसे नारी गरिमा और सम्मान पर हमला बताते हुए मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की है। खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि “महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा समाज और लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साजिद रशीदी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें महिलाओं की गरिमा भंग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने जैसी गंभीर धाराएं भी शामिल हैं। जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है।

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई राजनीतिक दलों और महिला संगठनों ने एक सुर में डिंपल यादव के समर्थन में आवाज़ उठाई है और सरकार से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।विवाद के चलते संसद में भी विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। फिलहाल, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार और प्रशासन इस मामले में कितना कठोर रुख अपनाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close