Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

मनसा देवी मंदिर फिर श्रद्धालुओं के लिए खुला, रविवार की भगदड़ से लिया सबक, प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

हरिद्वार, रविवार को मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सोमवार को मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिया गया। सावन के सोमवार के चलते आज भी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन इस बार *प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

रविवार की अव्यवस्था से सबक लेते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल, क्यू-मैनेजमेंट बैरिकेडिंग, और स्वास्थ्य सुविधाएं तैनात की गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए *सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन कैमरे, और स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है।

श्रद्धालुओं को अब समयबद्ध प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, जिससे एक साथ बड़ी भीड़ अंदर न पहुंचे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अलग लाइनें बनाई गई हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि ऑनलाइन दर्शन पर्ची सिस्टम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके।रविवार को हुई भगदड़ में कई लोग घायल हो गए थे और अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली, लेकिन घटना ने व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए थे।

हरिद्वार जिलाधिकारी ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कल की घटना से हमने सीखा और अब ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए आने वाले सावन सोमवारों के लिए भी प्रशासन ने *दीर्घकालिक योजना* बनाने की बात कही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close