सौर ऊर्जा से लेकर AI तक, मॉडर्न स्कूल में छात्रों ने पेश किए भविष्य के विज्ञान की झलक

लखनऊ। लखनऊ के अलीगंज स्थित मॉडर्न स्कूल में दिनांक 27 जुलाई 2025 को वार्षिक विज्ञान मेले का आयोजन बड़े ही उत्साह और विज्ञानमय वातावरण में किया गया। इस वर्ष विज्ञान मेले का विषय था “Pulse of Planet”, जो पृथ्वी की जीवंतता, पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास पर आधारित था।
इस आयोजन में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण जैसे विषयों को रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत किया, वहीं वरिष्ठ छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोलर एनर्जी, इको-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी और पृथ्वी की जीवनधारा से जुड़े वैज्ञानिक प्रयोगों को दर्शाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री मीना काणे ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “पृथ्वी की नाड़ी को समझना ही आज के वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए।” साथ ही सभी प्रतिभागियों को बधाई देतें हुए बताया कि कार्यक्रम न केवल विज्ञान तथा अन्य विषयों के प्रति रुचि को बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार की भावना भी उत्पन्न करते हैं।
अभिभावकों और आगंतुकों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और आयोजन को अत्यंत सफल बताया।