वेस्टइंडीज की घर में फिर हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज की अजेय बढ़त ली, क्लीन स्वीप के करीब कंगारू टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 जुलाई को खेले गए चौथे T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह ऑस्ट्रेलिया की *वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 7वीं जीत है, जिसमें तीन टेस्ट और चार टी20 मुकाबले शामिल हैं।
वेस्टइंडीज का बड़ा स्कोर भी न बचा सका हार
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए शेरफन रदरफोर्ड ने 31 रन, जबकि रोवमेन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने 3 विकेट, जबकि हार्डी, बार्टलेट और सीन एबट ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत आक्रामक रही। जोश इंगलिस ने 31 गेंदों पर 51 रन, कैमरन ग्रीन ने 35 गेंदों पर 55 रन, और ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों पर 47 रन ठोकते हुए टीम को 19.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मैक्सवेल की पारी में 6 छक्के और 1 चौका* शामिल रहा, जिसने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।
वेस्टइंडीज पर सम्मान बचाने का दबाव
लगातार घरेलू हार ने वेस्टइंडीज की टीम का मनोबल तोड़ दिया है। यह दूसरी बार है जब टीम 200+ का स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाई।* अब टीम के सामने 28 जुलाई को सेंट किट्स में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले में सम्मान बचाने की चुनौती* होगी। अगर वह यह मुकाबला भी हारती है, तो ऑस्ट्रेलिया पूरे दौरे पर *क्लीन स्वीप* कर इतिहास रच देगा।
हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलिया हावी
इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने हर क्षेत्र में वेस्टइंडीज को पछाड़ा है – बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, रणनीति और फिटनेस हर पहलू में कंगारू टीम एक कदम आगे नजर आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज अंतिम मुकाबले में वापसी कर पाती है या नहीं।