चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव: बिहार में बनेगा ‘सफाई कर्मचारी आयोग’

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। अब उन्होंने सफाईकर्मियों को लेकर एक अहम फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने ‘बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग’ के गठन का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को *सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है। इस आयोग का कार्य राज्य भर में सफाईकर्मियों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करना, उनके क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को सुलझाना और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की नीति बनाना होगा।
विशेष बात यह है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं। राजनीतिक विश्लेषक इसे नीतीश कुमार की ‘सामाजिक समीकरण साधने की रणनीति’ के तौर पर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि सफाईकर्मियों जैसी वंचित जातियों और वर्गों को साधने के लिए यह आयोग बड़ा रोल निभा सकता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं, जिनमें युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्त बनाने और गरीबों के लिए योजनाओं की झड़ी शामिल है। अब देखना यह होगा कि यह नया आयोग वास्तव में कितनी तेजी से काम करता है और सफाईकर्मियों के जीवन में कितनी वास्तविक राहत ला पाता है। फिलहाल चुनावी माहौल में नीतीश कुमार का यह कदम चर्चा में बना हुआ है।