सपा विधायक का कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान: “अनपढ़ और अंधविश्वासी लोग जाते हैं”

उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में जारी कांवड़ यात्रा पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का एक विवादित बयान सामने आया है। बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रिजवी ने कहा कि “कांवड़ यात्रा में बड़े नेता या उद्योगपति नहीं जाते, बल्कि इसमें गांव के अनपढ़ और अंधविश्वास में डूबे लोग शामिल होते हैं।
शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने यह बयान देकर राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने दावा किया कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था से ज्यादा एक दिखावा बन चुकी है, जिसमें केवल अशिक्षित और भ्रमित लोग भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में यह यात्रा आध्यात्मिक होती तो इसमें पढ़े-लिखे लोग, बड़े अधिकारी, उद्योगपति और उनके बच्चे भी शामिल होते।
उनके इस बयान को लेकर भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं ने इसे हिंदू आस्था का अपमान बताते हुए माफी की मांग की है। स्थानीय स्तर पर भी उनके बयान के विरोध में प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं।हालांकि, विवाद बढ़ता देख विधायक ने सफाई दी कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि वह अंधविश्वास और अराजकता के खिलाफ अपनी राय रख रहे थे।
गौरतलब है कि सावन में लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिव मंदिरों तक की कठिन यात्रा करते हैं, जिसे श्रद्धा और आस्था की प्रतीक माना जाता है। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि का इस यात्रा को लेकर ऐसा बयान देना सियासी गर्मी बढ़ा सकता है। विपक्ष ने इसे सपा की हिंदू विरोधी मानसिकता करार दिया है।