मध्यप्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़ी, 2028 तक मिलेंगे ₹3000 प्रति माह: CM मोहन यादव का ऐलान

मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। शनिवार को सतना जिले के सिंहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य की बहनों को अब चरणबद्ध तरीके से प्रति माह ₹3000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि फिलहाल दीपावली के बाद से लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि ₹1250 से बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह कर दी जाएगी, और आने वाले वर्षों में यह सहायता 2028 तक ₹3000 प्रतिमाह तक पहुंचाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है, जिसके तहत हर महीने सरकार द्वारा ₹1500 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा, “प्रदेश की बहनें हमारा मान और अभिमान हैं, उनके कल्याण और सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मोहन यादव ने कहा कि बहनों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें नौकरियों, नगरीय निकायों और पंचायतों में आरक्षण भी मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला आरक्षण नीति का भी समर्थन किया और बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सतना जिले को 93.47 करोड़ रुपये की लागत से 222 विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सीएम ने यह भी कहा कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें साइकिल, लैपटॉप और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डॉक्टर, इंजीनियर बनने की चाह रखने वाली छात्राओं को भी राज्य सरकार हरसंभव मदद कर रही है। उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को भी विशेष सहायता दी जा रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।