Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक घायल

हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वह खुद स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भगदड़ की शुरुआत मंदिर परिसर में बिजली के करंट लगने की अफवाह के बाद हुई। सावन के पावन महीने में हरिद्वार में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने पहुंचे थे।उधर, मानसून की तेज बारिश के कारण मंदिर तक जाने वाली पगडंडी और सीढ़ियां बेहद फिसलन भरी हो गई थीं। संकरी और चढ़ाई वाली इस राह में अफरा-तफरी फैल गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के आसपास के इलाके को खाली कराया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा जल्द की जा सकती है।श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे संयम बरतें और भीड़भाड़ से बचें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close