मनोरंजन

तनुश्री दत्ता का छलका दर्द: “मीटू के बाद मेरी ज़िंदगी नर्क बन गई, नाना पाटेकर पर दोबारा गंभीर आरोप”

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें वे रोती हुई नजर आईं और उन्होंने दावा किया कि उन्हें बीते कई वर्षों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उस वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर फिर से गंभीर आरोप लगाए।

तनुश्री ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो किसी भी तरह का प्रचार नहीं था। उन्होंने कहा, “यह मेरे दिल से निकला एक सच्चा इमोशनल रिएक्शन था। मीटू अभियान के बाद जो कुछ मेरे साथ पिछले पांच वर्षों में हुआ, वह बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाला रहा। मुझे काफी समय लगा यह समझने में कि ये सब वाकई मेरी जिंदगी में घटित हो रहा है।”

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कई अजीब घटनाएं हुईं—उनकी कार के ब्रेक फेल हुए, उनके खाने में कुछ मिलाने की कोशिश की गई और लगातार उन्हें डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आती रहीं। उन्होंने कहा कि मीटू के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई, और किसी ने उनका साथ नहीं दिया। “मेरे पास कोई दोस्त नहीं बचा। जो कुछ संपर्क थे, वे भी धीरे-धीरे खत्म हो गए,” तनुश्री ने कहा।

जब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ‘ड्रामा क्वीन’ कहा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “मैं मिस इंडिया यूनिवर्स रही हूं, मुझे चर्चा में आने के लिए किसी सस्ते स्टंट की जरूरत नहीं है। लोग तो हमेशा कुछ ना कुछ कहते ही हैं।”

इसके अलावा उन्होंने नाना पाटेकर पर फिर से शक जाहिर करते हुए कहा कि जो भी उनके साथ हो रहा है, उसके पीछे उनका हाथ हो सकता है। तनुश्री ने दावा किया कि नाना पाटेकर खुद यह स्वीकार कर चुके हैं कि अगर वे एक्टर न होते, तो गैंगस्टर होते। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कथित अंडरवर्ल्ड और राजनीतिक कनेक्शन के चलते आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।

तनुश्री ने कहा, “मीटू केस ने उसके अहंकार को चोट पहुंचाई होगी। वह खुद को बड़ा सितारा समझता है, लेकिन अगर वह सच में इतना बड़ा होता, तो अब तक किसी बड़ी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ चुका होता या कोई मंत्री बन गया होता।” उन्होंने आरोप लगाया कि नाना पाटेकर मराठी नेटवर्क और राजनीतिक रसूख के सहारे खुद को सुरक्षित बनाए हुए हैं, जिससे न्याय की प्रक्रिया में बाधा आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close