Main Slideमनोरंजन

‘उदयपुर फाइल्स’ को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, 8 अगस्त को होगी रिलीज

मुंबई। राजस्थान के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ लंबे समय से विवादों में घिरी रही है। इस फिल्म में अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पहले यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन कोर्ट के आदेश और विवादों के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। इस फिल्म पर आरोप लगे थे कि यह सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकती है और मुस्लिम समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। इन्हीं वजहों से दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। इसके बाद निर्माता-निर्देशक ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई में कोई राहत नहीं दी थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए 6 सीन हटाने और डिस्क्लेमर में बदलाव के बाद कोर्ट ने 25 जुलाई को रिलीज की अनुमति दे दी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिल्म की गुणवत्ता या विषयवस्तु पर कोई राय नहीं दे रहा है। फिल्म अब 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस विवाद से पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिल चुकी थी, हालांकि बोर्ड ने 55 से अधिक सीन में बदलाव का सुझाव दिया था।

यह फिल्म 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल शर्मा की हत्या की घटना पर आधारित है, जिसे मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस नामक दो युवकों ने अंजाम दिया था। हमलावरों ने दावा किया था कि यह हत्या पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण की गई। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे. बागची की पीठ ने यह फैसला देते हुए कहा कि यदि कोई पक्ष इस फैसले से असहमति रखता है, तो वह दिल्ली हाई कोर्ट में अपील कर सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close