Main Slideखेल

रेसलिंग की दुनिया में शोक की लहर: WWE सुपरस्टार हल्क होगन का कार्डियक अरेस्ट से निधन

रेसलिंग की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के दिग्गज सुपरस्टार हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। WWE ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित उनके आवास पर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स को बुलाया गया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके।

रेसलिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया

हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलिया था, ने 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्म लिया था। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में WWF अब WWE को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और हैंडलबार मूंछें उनका ट्रेडमार्क बन गई थीं। उनका ‘हल्कमेनिया’ स्लोगन उस दौर में युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय था।

छह बार वर्ल्ड चैंपियन रहे

हल्क होगन ने 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की और ‘रेसलमेनिया’ जैसे प्रतिष्ठित इवेंट्स में हिस्सा लिया। उन्होंने *एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज, अल्टीमेट वॉरियर और द रॉक जैसे बड़े रेसलर्स के साथ ऐतिहासिक मुकाबले लड़े।रेसलिंग के अलावा हल्क ने कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया। उन्हें WWE हॉल ऑफ फेमर का सम्मान मिल चुका है।

पत्नी के बयान ने खींचा था ध्यान

कुछ हफ्ते पहले उनकी पत्नी स्काई ने उन अफवाहों को गलत बताया था, जिसमें दावा किया गया था कि हल्क होगन बेहोश हैं। उन्होंने कहा था कि हल्क पूरी तरह ठीक हो रहे हैं और उनका दिल मजबूत है।हल्क होगन के निधन से WWE और उनके करोड़ों फैंस गहरे सदमे में हैं। उनका योगदान रेसलिंग जगत में हमेशा याद रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close