शिक्षा संस्थानों को मिलेगा वीरों का नाम: मुख्यमंत्री धामी का सराहनीय फैसला

देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल करते हुए राज्य के कुछ सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। यह कदम न सिर्फ वीरों को श्रद्धांजलि है, बल्कि भावी पीढ़ियों को देशभक्ति और इतिहास से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा।
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अब *राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल* का नाम बदलकर “बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज” कर दिया गया है। इसी प्रकार, *राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल को अब “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय”* के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही, राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट, पिथौरागढ़* का नाम *”स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी डीडीहाट” रखा गया है।
यह निर्णय उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें नई पीढ़ी अपने इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों और क्षेत्रीय वीरों के योगदान को याद रख सकेगी। मुख्यमंत्री धामी की यह पहल न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि शिक्षा और राष्ट्रभक्ति का संगम भी है, जिसकी सराहना विभिन्न सामाजिक संगठनों और शिक्षाविदों ने की है।