Main Slideप्रदेशराजनीति

तेज प्रताप पर पार्टी के भीतर बड़ा हमला: “तेजस्वी के सामने उनकी कोई औकात नहीं” – बोले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि तेज प्रताप यादव का आरजेडी में अब कोई वजूद नहीं बचा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंगनी लाल मंडल ने कहा, “तेज प्रताप यादव का कोई अस्तित्व नहीं है। तेजस्वी यादव ही पार्टी का चेहरा हैं और उनके सामने किसी की कोई औकात नहीं है। पार्टी अब तेज प्रताप को कोई टिकट नहीं देगी।

उन्होंने दावा किया कि तेज प्रताप पहले ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जा चुके हैं। यह फैसला खुद लालू यादव ने लिया था। इस बयान के बाद पार्टी में हलचल तेज हो गई है और एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या आरजेडी दो गुटों में बंटने की कगार पर है?

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच लंबे समय से तनातनी की खबरें सामने आती रही हैं। तेज प्रताप कई बार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं, यहां तक कि अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे बयान दे चुके हैं।

आरजेडी की रणनीतिक दिशा और नेतृत्व को लेकर अब खुलेआम बयानबाजी शुरू हो चुकी है, जो आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए चुनौती बन सकती है।इस बयान के बाद तेज प्रताप की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close