Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट: डिलीवरी बॉय के भेष में आए बदमाश, 20 लाख से अधिक का माल ले उड़े

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार इलाके में स्थित मानसी ज्वैलर्स की दुकान में दो बदमाश ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के भेष में घुस आए और महज छह मिनट में 20 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे और डिलीवरी एजेंट जैसे कपड़े पहन रखे थे, जिससे शुरू में किसी को शक नहीं हुआ। दुकान में उस वक्त मालिक मौजूद नहीं थे। मौके का फायदा उठाकर हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को धमकाया, पिस्तौल लहराई और चांदी व सोने से भरे बैग लेकर फरार हो गए। लूटे गए माल में करीब 20 किलोग्राम चांदी और 125 ग्राम सोना शामिल है।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गाजियाबाद के डीसीपी ट्रांस हिंडन *निमिष पाटिल* ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और छह टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गाजियाबाद में लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 16 जुलाई को पुलिस ने एक किराना दुकानदार से 23 लाख रुपये की लूट में शामिल *छह आरोपियों को गिरफ्तार* किया था। इनमें से दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल भी हुए थे।लगातार हो रही लूट की घटनाएं शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द इन मामलों में कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close