Main Slideप्रदेश

झालावाड़ स्कूल हादसा: पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, 17 घायल

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चे मलबे के नीचे दब गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 बच्चे घायल हुए हैं।

हादसे के वक्त स्कूल में पढ़ाई चल रही थी और भारी बारिश हो रही थी। बारिश के चलते छत कमजोर हो गई और देखते ही देखते भरभराकर गिर पड़ी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, वहीं स्थानीय ग्रामीण और शिक्षक भी बचाव कार्य में जुटे हैं।

घायलों को पहले मनोहर थाना सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 10 बच्चों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया। इनमें से 3 से 4 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया, “अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और 17 घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।”राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को “अत्यंत दुखद और हृदय विदारक” बताया और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “झालावाड़ के मनोहरथाना में सरकारी स्कूल की छत गिरने की खबर दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों और जनहानि कम से कम हो।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close