Main Slideप्रदेशराजनीति

हंगामे के बीच नीतीश कुमार का पलटवार: “बच्चा ना समझो, सबका हिसाब है हमारे पास

बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर बुधवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के तीखे सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए और करारा जवाब दिया। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, “अरे जानते हो, बच्चा ना हो। तुम्हारे पिताजी सात साल मुख्यमंत्री रहे, फिर तुम्हारी मां भी सीएम बनीं। तुम खुद उपमुख्यमंत्री रहे। उस समय क्या हालात थे, जरा सोचिए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “जब तुम्हारी उम्र कम थी, तब तुम्हारे पिता मंत्री थे, फिर मां बनीं। तुम भी सत्ता में रहे, लेकिन तब क्या सुधार हुआ? हम तो बीच में सिर्फ 9 महीने ही सत्ता में नहीं थे। बाकी समय तो या तो हम या आप ही रहे। जब देखा कि आपके साथ ठीक नहीं हो रहा, तो हम अलग हो गए।”

नीतीश कुमार ने कहा कि अब वे उन्हीं लोगों के साथ हैं, जिनके साथ शुरुआत से काम किया। उन्होंने कहा, “हर समय कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। जब भी कोई काम आता है, हम सबके हित में निर्णय लेते हैं। आज तो विधानसभा का तीसरा दिन है। इसके बाद चुनाव होंगे और देश की जनता तय करेगी कि किसे चुनना है। उन्होंने यह भी जोड़ा, “हमने शुरुआत से बिहार के लिए काम किया है। पहले के बजट को देखिए और आज के हालात को। केंद्र सरकार की मदद से हमने पूरे राज्य में विकास कार्य किए हैं। जहां कमी थी, उसे दूर किया।”

महिलाओं और अल्पसंख्यकों के हितों की बात करते हुए नीतीश बोले, “हमने ही महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। मुस्लिम समुदाय के लिए भी हमने कई योजनाएं शुरू कीं। अब अगर चुनाव लड़ना है, तो लड़िए। लेकिन अनाप-शनाप बोलकर जनता को गुमराह न कीजिए। नीतीश कुमार के इस बयान ने सदन में राजनीतिक माहौल और गर्मा दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close