पूर्व DGP केएल गुप्ता का निधन, यूपी पुलिस महकमे में शोक की लहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक केएल गुप्ता का बुधवार देर रात निधन हो गया। वह 1965 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और अपने सेवाकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया सहित कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुवार को उनके विज्ञान पूरी स्थित आवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो भैसा कुंड श्मशान घाट पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बिकरु कांड जांच में निभाई थी अहम भूमिका
केएल गुप्ता ने कानपुर के चर्चित बिकरु कांड की जांच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 24 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच आयोग में वह सदस्य बनाए गए थे। इस आयोग की अध्यक्षता रिटायर्ड जज बीएस चौहान कर रहे थे, जबकि जस्टिस शशिकांत अग्रवाल भी इसमें शामिल थे।
अविस्मरणीय सेवाएं छोड़ गए पीछे
केएल गुप्ता ने अपने लंबे और प्रभावशाली पुलिस करियर में कानून-व्यवस्था और जांच प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने में अहम योगदान दिया। उनकी नीतिगत समझ और अनुशासन के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक अनुभवी, निष्ठावान और दूरदर्शी अधिकारी को खो दिया है। उनके अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, परिजन और करीबी मित्र मौजूद रहेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।