IND vs ENG: चौथे टेस्ट के पहले दिन चमके जायसवाल-सुदर्शन, दोनों ने ठोके शानदार अर्धशतक

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहले दिन के तीन सेशन में भारत ने 264 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए. क्रीज पर जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के लिए कप्तान स्टोक्स ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं, वोक्स और डॉसन के नाम 1-1 विकेट रहा. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत फिर एक बार चोटिल होकर मैदान से बाहर गए. पंत के दाहिने पैर में काफी सूजन आई है जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. पहले दिन में भारत के लिए यशस्वी और सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 139 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिसमें इंग्लैंड ने 53 बार टीम इंडिया को हराने में सफलता हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में कामयाबी मिली है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का आयोजन इंग्लैंड की जमीन पर हो रहा है ऐसे में यहां इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के आंकड़े कैसे रहे हैं ये भी जान लेते हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की जमीन पर अब तक 70 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड हावी नजर आई है। इंग्लैंड ने अपनी जमीन पर टीम इंडिया को 38 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है। जबकि, भारतीय टेस्ट टीम अब तक इंग्लैंड की जमीन पर 10 टेस्ट मैच जीत चुकी है।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।