Main Slideप्रदेश

बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरोपी तौसीफ पुलिस हिरासत में, जांच तेज़

बिहार में बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि तौसीफ को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

चंदन मिश्रा की हत्या बीते सप्ताह हुई थी, जब वह अपने घर से किसी जरूरी काम के लिए निकले थे। रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई थी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। यह घटना दिनदहाड़े हुई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। शुरुआत में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी, लेकिन जांच में आपसी रंजिश और व्यक्तिगत दुश्मनी की बात सामने आई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ का नाम पहले से ही आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की विशेष टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर उसे दबोच लिया।

फिलहाल पुलिस तौसीफ से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल थे। क्या यह साजिश अकेले की थी या इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा था। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली है और पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close