रील से रियल लाइफ तक: क्यों शिल्पा शिरोडकर ने छोड़ा बॉलीवुड और चुनी विदेश की जिंदगी

मुंबई। 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने उस दौर में गोविंदा, अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर अपनी खास पहचान बनाई थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे। हालांकि कुछ ही फिल्मों के बाद शिल्पा ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने अपने उस बड़े फैसले पर खुलकर बात की। पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया कि शादी के बाद वह अपने पति अपरेश रंजीत के साथ न्यूजीलैंड में सेटल हो गईं, और ये फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया था। अपरेश एक बैंकर हैं और डबल एमबीए की डिग्री रखते हैं। इस पर बात करते हुए शिल्पा ने ईमानदारी से स्वीकार किया “मैं तो दसवीं फेल हूं, और जब मैंने अपने पति की शैक्षणिक योग्यता देखी तो शुरू में थोड़ा हीनभावना जरूर महसूस हुई। लेकिन एक तरह से यह भी अच्छा था कि जब भी मुझे किसी बात की समझ नहीं आती थी, तो मुझे उनसे सही सलाह मिल जाती थी। शिल्पा ने यह भी बताया कि अपरेश एक बेहद साधारण और अच्छे इंसान हैं और उनके साथ नई जिंदगी की शुरुआत करना उनके लिए बेहद जरूरी था।
उन्होंने कहा—”अगर मेरी शादी भारत में हुई होती, तो शायद मैं फिल्मों में काम जारी रख पाती। लेकिन अब जो भी फैसला मैंने लिया, उस पर कोई अफसोस नहीं है।”शिल्पा ने यह भी स्वीकार किया कि कभी उन्होंने मुंबई या भारत छोड़ने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जब अपरेश से मुलाकात हुई, तो उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया।