झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली शपथ

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं न्यायिक सेवा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर झारखंड आए हैं। उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर 14 जुलाई को अधिसूचित की गई थी। वे झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस चौहान ने कई बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाली और कई महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक निर्णय दिए।उनके झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद का कार्यभार संभालने से राज्य की न्यायिक व्यवस्था में अधिक पारदर्शिता, गति और प्रभावशीलता आने की उम्मीद की जा रही है। न्यायिक समुदाय को उनसे न्यायिक सुधार और सकारात्मक दिशा की अपेक्षा है।