Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव ने देखी ‘तन्वी द ग्रेट’, मध्य प्रदेश में होगी टैक्स फ्री

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम ने तन्वी द ग्रेट मूवी देखते ही अपने मन को भी ग्रेट कर लिया और ग्रेट एलान कर दिया दरअसल सीएम मोहन यादव को तन्वी द ग्रेट फिल्म इतनी पसंद आई की उसे देखने के बाद उन्होंने इसे पूरे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला सुना दिया। फिल्म की संवेदनशील कहानी से प्रभावित होकर सीएम ने इसे टैक्स फ्री किया है।

बता दें कि तन्वी द ग्रेट फिल्म की बीते कल मंगलवार 22 जुलाई को विशेष स्क्रीनिंग थी, जिसे देखने के लिए निर्देशक और मुख्य अभिनेता अनुपम खेर भी भोपाल पहुंचे थे।इस दौरान अनुपम खेर सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। अनुपम खेर ने अपनी आत्मकथा डिफरेंट बट नो लेस की एक प्रति भी सीएम मोहन यादव को भेंट की। दोनों के बीच न केवल फिल्म को लेकर चर्चा हुई, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए सिनेमा की भूमिका पर भी देर तक मंथन चला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close