Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी: मथुरा में महिला सिपाही से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, आरोपी दारोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही ने अपने ही थाने में तैनात दरोगा पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला उजागर होते ही आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, झांसी जिले के चिरगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक रविकांत गोस्वामी पर महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि बीते दो वर्षों के दौरान उन्होंने और उनके साथी दीक्षांत शर्मा ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार दुष्कर्म किया। महिला सिपाही का आरोप है कि आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में मथुरा के जमुनापार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने दरोगा रविकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही नगर क्षेत्राधिकारी को विस्तृत जांच सौंपी गई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

फतेहपुर में नशे में धुत दारोगा का वीडियो वायरल

उधर, यूपी के फतेहपुर से एक और मामला सामने आया है जहां एक दरोगा का नशे में धुत होकर वर्दी में झाड़ियों के पास पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वह खुद से बातें करते और वीडियो बना रहे व्यक्ति को धमकाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दरोगा ने डीआईजी और एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया | इस वीडियो के सामने आने के बाद आम जनता में आक्रोश है और लोग कह रहे हैं कि ऐसे कृत्य वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close