Main Slideप्रदेश

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, चार की मौत

ग्वालियर/मध्य प्रदेश |  ग्वालियर के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार कांवड़ यात्रियों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार खुद अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

घटना ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कुल 13 कांवड़ यात्री यात्रा पर निकले थे। हादसे में 6 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 3 की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारी का बयान

नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीन घायलों को जेएच अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिवनी में भी हुआ था बड़ा हादसा:

इससे पहले, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भी एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया था, जहां एक ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 8 घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें ट्रक को झूमते हुए चलते देखा जा सकता है।

यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास हुआ था। वीडियो में ट्रक की अनियंत्रित चाल और राहगीरों की चिंता साफ नजर आ रही थी, जो कुछ ही पलों में एक भीषण दुर्घटना में बदल गई।

जरूरत सख्ती की
देश में हर दिन सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं। इन हादसों की एक बड़ी वजह तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाना है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दिशा में सख्त कानून लागू करने और जागरूकता बढ़ाने की सख्त जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close