दमिश्क और सुवेदा पर इजरायली हमले: व्हाइट हाउस ने दी सफाई, अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ युद्धविराम

पिछले सप्ताह इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और दक्षिणी शहर सुवेदा पर हवाई हमला किया। बताया जा रहा है कि यह हमला दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन के नजदीक हुआ, जिसमें सीरियाई रक्षा मंत्रालय का एक हिस्सा नष्ट हो गया।
इन हमलों को लेकर अब अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इन हमलों की पूर्व जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप सीरिया में बमबारी और गाजा में एक कैथोलिक चर्च पर हुए हमले से स्तब्ध हैं।”
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तुरंत इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर हालात को नियंत्रित करने की अपील की। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नेतन्याहू और ट्रंप के बीच लगातार संवाद बना हुआ है।
सीरिया-इजरायल में युद्धविराम समझौता
व्हाइट हाउस की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और सीरिया के बीच तनाव कम हुआ है और दोनों देशों ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में संघर्ष फिर से भड़क उठा था। यह झड़पें दरोज सशस्त्र समूहों और सीरियाई सेना के बीच संघर्षविराम टूटने के बाद शुरू हुई थीं। इस दौरान इजरायली रक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि इजरायली रक्षा बल (IDF) सीरिया में दरोज समुदाय की रक्षा करेगा।
दरोज एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय है जिसकी उत्पत्ति 10वीं शताब्दी में हुई थी। वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज रहते हैं, जिनमें से आधे से अधिक सीरिया में हैं। शेष समुदाय लेबनान, इजरायल और विशेष रूप से गोलान हाइट्स क्षेत्र में निवास करता है।