अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में साउथ के कई सितारों को ईडी का समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में शामिल होने के आरोप में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को समन भेजा है। इनमें अभिनेता *विजय देवरकोंडा, **राणा दग्गुबाती, **प्रकाश राज* और *लक्ष्मी मांचू* जैसे चर्चित सितारे शामिल हैं। ईडी ने इन सभी को जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान पूछताछ के लिए तलब किया है।
सूत्रों के मुताबिक, इन सितारों ने ऐसे ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों का प्रचार किया है, जिन्हें भारत में *गैरकानूनी घोषित* किया जा चुका है। इन प्रचार अभियानों में सोशल मीडिया और पॉप-अप विज्ञापनों के माध्यम से इन ऐप्स को बढ़ावा दिया गया, जिससे आम लोगों को सट्टेबाजी के लिए प्रेरित किया गया।
पूछताछ की तारीखें:
प्रकाश राज – 30 जुलाई
राणा दग्गुबाती – 23 जुलाई
विजय देवरकोंडा – 6 अगस्त
लक्ष्मी मांचू – 13 अगस्त
ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन ऐप्स के जरिए *हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन* हुआ है। बताया जा रहा है कि इन फिल्मी सितारों को प्रमोशन के बदले मोटी रकम दी गई थी।फिलहाल सभी संबंधित कलाकारों को समन भेज दिया गया है और ईडी इस मामले में विस्तृत पूछताछ की तैयारी कर रही है।