Main Slideप्रदेश

लैंड पूलिंग स्कीम पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपील – विपक्ष के भ्रामक प्रचार से सतर्क रहें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार, 21 जुलाई को राज्यवासियों से अपील की कि वे लैंड पूलिंग स्कीम को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से सावधान रहें।

मुख्यमंत्री धूरी विधानसभा क्षेत्र के 70 गांवों को 31.30 करोड़ रुपये की विकास ग्रांट वितरित करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये दल केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए इस योजना के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं होगा – भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस नई और प्रगतिशील लैंड पूलिंग स्कीम के अंतर्गत राज्य में किसी की भी जमीन जबरन अधिग्रहित नहीं की जाएगी। यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक होगी और केवल उन्हीं किसानों की जमीन ली जाएगी जो सहमति देंगे।

भगवंत मान ने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य किसानों को आवासीय और वाणिज्यिक प्लॉट प्रदान करके उन्हें स्थायी आय का स्रोत उपलब्ध कराना है, जिससे वे राज्य के विकास में भागीदार बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाबद्ध कॉलोनियों में विकसित की जाने वाली वाणिज्यिक संपत्तियाँ किसानों के लिए आय का स्थायी जरिया बनेंगी।

युद्ध नशे के विरुद्ध’ को लेकर सरकार की सख्ती

नशे के खिलाफ सरकार की मुहिम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत नशे की सप्लाई चेन की कमर तोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि इस घृणित धंधे में शामिल कई बड़े अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है, और राज्य सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक नशे का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।

पंचायतों को मिली ग्रांट का सदुपयोग करने की अपील

मुख्यमंत्री ने पंचायतों से आग्रह किया कि वे विकास के लिए मिले फंड का सोच-समझकर और पारदर्शिता से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी भी गांवों के विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता नहीं दी, लेकिन मौजूदा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close