पटना गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दो शूटर घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

पटना/आरा। गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, 22 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे बिहिया थानाध्यक्ष और एसटीएफ की टीम ने कटिया रोड के पास घेराबंदी की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें दो आरोपियों के हाथ और पैर में गोली लग गई। घायलों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार को बिना घायल हुए पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पटना के पारस अस्पताल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे।
बताया गया कि घटना के दिन अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर दिखाई दिए थे, जिनमें से बलवंत और अभिषेक की पहचान हो चुकी है। बलवंत मुठभेड़ में घायल हुआ है, जबकि अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो पिस्टल, दो मैग्जीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।