मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

मुंबई। सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। भारी बारिश के कारण कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। जानकारी के मुताबिक, विमान जब रनवे 27 पर टचडाउन कर रहा था, तभी वह फिसलकर करीब 16 से 17 मीटर तक बाहर चला गया। इस दौरान विमान के तीन टायर भी फट गए। प्रारंभिक जांच में खराब मौसम को इसकी वजह बताया गया है। हालांकि, पायलट की सतर्कता के चलते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया और सभी यात्री व क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित रहे।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-2744 की लैंडिंग के दौरान तेज बारिश हो रही थी। रनवे पर फिसलन के चलते विमान नियंत्रण से थोड़ा बाहर चला गया, लेकिन सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।” उन्होंने बताया कि विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और यात्रियों की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रनवे को हुआ नुकसान, वैकल्पिक रनवे सक्रिय
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य रनवे को इस घटना में आंशिक नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते दूसरे रनवे को फौरन संचालन में लाया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी खामियों की खबरें सामने आई हैं। एक दिन पहले ही रांची से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट में खराबी के चलते यात्रियों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा था।