Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ढाका में वायुसेना का एफ-7 विमान क्रैश, स्कूल की इमारत से टकराया; एक की मौत, कई छात्र घायल

ढाका। बांग्लादेश एयरफोर्स का एक एफ-7 लड़ाकू विमान सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस विभाग ने हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जबकि कई छात्रों के घायल होने की सूचना है।

फायर सर्विस कंट्रोल रूम की अधिकारी लीमा खानम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे विमान हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची राहत टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया घटनास्थल पर अफरा-तफरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें सेना के जवानों को घायल छात्रों को स्कूल की इमारत से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। इन छात्रों को तत्काल उत्तरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया | उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुर्बाचल से फायर सर्विस की आठ यूनिट्स राहत कार्य में जुटी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम हादसे से पहले सुरक्षित बाहर निकल पाए या नहीं।

कॉलेज टीचर ने बताया भयावह मंजर

द डेली स्टार से बातचीत में माइलस्टोन कॉलेज के एक फिजिक्स टीचर ने बताया कि हादसे के वक्त वह कॉलेज की दस मंजिला इमारत के पास खड़े थे। जैसे ही विमान टकराया, शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। कुछ ही देर में सेना और फायर सर्विस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।

टीचर ने बताया कि उन्होंने खुद एक घायल छात्र को इमारत से बाहर निकाला और कई अन्य छात्रों व एक शिक्षक को गंभीर रूप से जली हुई हालत में देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सेना के जवान घायल बच्चों को कंधों पर उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाने में लगे थे।

जांच के आदेश, कई सवाल अनुत्तरित

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि विमान तकनीकी खराबी की वजह से गिरा या किसी अन्य कारण से। पायलट की स्थिति पर भी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close