Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में एक लाख करोड़ निवेश की ग्राउंडिंग पर उत्सव, अमित शाह ने दी कई सौगातें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ में राज्य सरकार *एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के ऐतिहासिक अवसर का जश्न मना रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्सव को संबोधित करते हुए कहा,

आज का दिन उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। आतंकवाद और नक्सलवाद अब देश में सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे। साथ ही, सहकारिता के क्षेत्र में भी भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।

यह आयोजन वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के तीसरे ग्राउंडिंग समारोह* के रूप में हो रहा है, जिसे लेकर राज्य सरकार और निवेशकों में खासा उत्साह देखा गया।

अमित शाह ने दीं कई सौगातें

कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की जनता और विभिन्न विभागों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी:रुद्रपुर में 126 करोड़ रुपये की लागत से *महिला कामगारों के लिए दो कामकाजी छात्रावासों का शिलान्यास। गांधी पार्क के सौंदर्यीकरणऔर 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ रुपये की लागत से टाइप द्वितीय के 108 आवासों का भूमि पूजन।

165.4 करोड़ की 14 योजनाओं का शिलान्यास

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समारोह में गृह मंत्री शाह ने विभिन्न विभागों की *₹1165.4 करोड़ लागत की 14 परियोजनाओं* की नींव रखी। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:

हरिद्वार की 40वीं वाहिनी पीएसी में 108 आवासों का निर्माण।
नए कानूनों के क्रियान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष।
रुद्रपुर में एनएच 87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण।
नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग।
चंपावत में मल्टी लेवल कार पार्किंग और कॉम्प्लेक्स निर्माण (मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार)।
टनकपुर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित विकास कार्य।
हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन, बस टर्मिनल और वर्षा जल प्रबंधन प्रणाली सहित सड़क निर्माण कार्य।

उत्तराखंड सरकार का यह निवेश उत्सव राज्य को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। न सिर्फ राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है, बल्कि महिला सशक्तिकरण, शहरी विकास और निवेश अनुकूल माहौल भी बन रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close