उत्तराखंड दौरे पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी: कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने की अपील, ढोंगी बाबाओं पर सख्त रुख

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार, 20 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने इसे “श्रद्धा और भक्ति की यात्रा” बताते हुए कहा कि इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री सैनी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, “अगर कोई व्यक्ति इस धार्मिक यात्रा की आड़ में शांति भंग करने या गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हरियाणा सरकारें कानून-व्यवस्था को लेकर आपसी तालमेल के साथ काम कर रही हैं।
स्कूल पाठ्यक्रम में भगवद गीता शामिल
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कक्षा आठवीं तक के स्कूल पाठ्यक्रम में भगवद गीता को शामिल किया है। उन्होंने कहा, “भगवद गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है, जो छात्रों के चरित्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की भूमि से जो संदेश दिया था, वह आज भी मानवता का मार्गदर्शन करता है।”
ऑपरेशन कालनेमि’ पर सख्त संदेश
ढोंगी बाबाओं के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ पर मुख्यमंत्री ने कहा, “समाज को गुमराह करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अगर हरियाणा में कोई फर्जी बाबा या समाज में भ्रम फैलाने वाला पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। ऐसे तत्वों का समाज में कोई स्थान नहीं है।