Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कांवड़ यात्रा के बीच सख्त हुए सीएम योगी, बोले – यात्रा खत्म होते ही सबका हिसाब होगा

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ किया कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने यात्रा में व्यवधान डालने या इसे बदनाम करने की कोशिश की है। साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को भी चेताया।

योगी ने कहा, “हरिद्वार से गंगाजल लेकर चलने वाले कांवड़ियों का मैं स्वागत करता हूं। बच्चे, युवा, बुजुर्ग—सभी भक्ति और आस्था के साथ इस यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। उनका अभिनंदन किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सामाजिक संगठन कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस भक्ति के उत्सव को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने और माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ उपद्रवी कांवड़ यात्रा की आड़ में सक्रिय हैं। इन्हें बेनकाब किया जाएगा।

योगी ने कांवड़ियों से भी अपील की कि वे दूसरों की परेशानी को समझें और यात्रा के दौरान नदी या सड़क को गंदा न करें। उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति आपकी कांवड़ को क्षति पहुंचाता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें, कानून अपना काम करेगा। सीएम योगी ने यह भी बताया कि यात्रा में अव्यवस्था फैलाने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से कर ली गई है और यात्रा समाप्त होते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाएंगे।

इस बीच मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब ट्रेन टिकट को लेकर सीआरपीएफ के जवान और कुछ कांवड़ियों के बीच बहस हो गई। ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे जवान पर कथित हमले के आरोप में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया। झारखंड के बैद्यनाथ धाम जा रहे इन कांवड़ियों की टिकट को लेकर जवान से कहासुनी हो गई थी। स्थिति बिगड़ने पर जीआरपी ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और बाद में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सरकार का रुख स्पष्ट है—कांवड़ यात्रा में आस्था और व्यवस्था दोनों का सम्मान जरूरी है, और उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close