Main Slideराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी 23 जुलाई से ब्रिटेन और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई 2025 से दो देशों—ब्रिटेन और मालदीव—की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर हो रही है।

ब्रिटेन यात्रा: रणनीतिक साझेदारी पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी 23-24 जुलाई के दौरान यूनाइटेड किंगडम की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी। यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात कर भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

पीएम मोदी के ब्रिटेन के सम्राट, राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करने की संभावना है। इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, जिसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मालदीव यात्रा: स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि होंगे मोदी

ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह उनकी मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। वे राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू से द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के विषयों पर बातचीत करेंगे।

26 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ के रूप में शामिल होंगे। यह राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख की पहली यात्रा होगी। इस दौरान दोनों नेता अक्टूबर 2024 में भारत यात्रा के दौरान घोषित ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close