Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बागपत में हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा, मुजफ्फरनगर में महिला पुलिस अफसर ने दबाए पैर

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने अनूठा स्वागत किया। हेलीकॉप्टर की मदद से कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रशासनिक सहयोग से कांवड़ियों का सम्मान किया जा रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए हों। इससे पहले भी यूपी सरकार ने कुंभ मेले में और बीते वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसा ही आयोजन किया था। यहां तक कि कोंच में हज पर जा रहे मुस्लिम जायरीनों का भी हिंदू समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया था, जो साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना।

कांवड़ यात्रा का शेड्यूल और धार्मिक महत्व

इस वर्ष कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई है और इसका समापन 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि के दिन होगा। यात्रा के दौरान शिवभक्त हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री जैसे पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर अपने-अपने स्थानीय शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं।

सेवा का नया रूप: पुलिस अफसर ने दबाए कांवड़ियों के पैर

मुजफ्फरनगर में एक महिला पुलिस अधिकारी, ऋषिका सिंह, का मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा में शामिल थके हुए श्रद्धालुओं के पैर दबाए और उन्हें मरहम व दवाइयां भी दीं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “सेवा का भाव अच्छा है, अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।”

सराय ख्वाजा में डीजे विवाद, तीन लोग हिरासत में

कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर के सराय ख्वाजा इलाके में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। जुमे की नमाज के दौरान कांवड़िये डीजे के साथ यात्रा निकाल रहे थे, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कांवड़ियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरन डीजे बंद करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने दूसरे समुदाय के तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close