Main Slideप्रदेश

पटना पारस अस्पताल शूटआउट: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में मास्टरमाइंड तौसीफ समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को अलग-अलग इलाकों से आरोपियों को पकड़ा गया। सुबह न्यू टाउन क्षेत्र से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जबकि शाम को दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके से तौसीफ समेत 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।

कोलकाता से भी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आनंदपुर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपियों में शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसका मौसेरा भाई नीशू खान, और दो अन्य शूटर शामिल हैं। बता दें कि निशू पहले एक गोलीबारी में घायल हो चुका है और लकवा ग्रस्त है। सभी आरोपी निशू के घर के पास ही जमा हुए थे। शनिवार रात 8:45 बजे बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस की टीम ने छापा मारकर इन्हें पकड़ा।

गैंग की कमान संभाले था तौसीफ

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड को फुलवारी शरीफ निवासी तौसीफ उर्फ बादशाह लीड कर रहा था। उसके साथ मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह नामक शूटर भी शामिल थे। घटना के समय अस्पताल के अंदर पांच और बाहर एक शूटर मौजूद था। पुलिस अभी पांचवें शूटर और बाहर खड़े आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

शूटरों की पृष्ठभूमि

शूटर मन्नू बक्सर के बेलाउर गांव का रहने वाला है, जबकि बलवंत सिंह उर्फ भिंडी लीलाधरपुर, बक्सर का निवासी है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को इस गैंग से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में लगी है और माना जा रहा है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पटना सहित पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी, और अब इस पर कार्रवाई तेज हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close