Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

गाजियाबाद : तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को रौंदा, 2 की मौत, 3 घायल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद के पास शनिवार रात एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में शामिल एंबुलेंस मोदीनगर के जीवन अस्पताल की थी, जो भाजपा विधायक डॉ. मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच का है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11:45 बजे कुछ युवक बाइक और स्कूटी से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। जैसे ही वे गांव कादराबाद के पास पहुंचे, सामने से आ रही एंबुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कांवड़िए सड़क पर उछलकर गिर पड़े।

हादसे की सूचना पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, थाना प्रभारी नरेश शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है और मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि हादसे में कुल पांच कांवड़िए घायल हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है।फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से पड़ताल कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close