गोल्डन टेंपल को मिली धमकी के बाद पंजाब हाई अलर्ट पर, सीएम भगवंत मान ने की उच्चस्तरीय बैठक

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को डीजीपी गौरव यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) को ईमेल के जरिये मिली धमकी के मद्देनज़र बुलाई गई थी।
बैठक में डीजीपी गौरव यादव ने मुख्यमंत्री को धमकी से संबंधित जांच और अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान हाल ही में पदोन्नत किए गए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और बॉर्डर बेल्ट में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए।
सीएम मान ने पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं – जैसे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, साइबर क्राइम, ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर – के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक के बाद सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है और पंजाब पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। उन्होंने कहा, “पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी धर्मों के धार्मिक स्थल पवित्र हैं और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों, मुख्य बाजारों, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए। सिविल ड्रेस में तैनात सुरक्षाकर्मी, विजिलेंस और अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में नाइट चेकिंग और इंटरस्टेट बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं।